बस्ती : उपजिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

बस्ती। हर्रैया जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने गेहूं क्रय केंद्र हसीनाबाद का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी से बोरों की उपलब्धता आदि की जानकारी लेते हुए गेहूं क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों को सभी सुविधाएं देने का निर्देश दिया। सरकारी क्रय केंद्रों पर चल रही गेंहू की खरीद का हाल जानने के लिए उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र हसीनाबाद क्रय केंद्र पर पहुंचे। वहां पर मौजूद केंद्र प्रभारी रमित शर्मा से गेहूं खरीद के बारे में पूछताछ किया। उन्होंने क्रय केंद्र पर उपलब्ध कांटा बांट को देखते हुए बोले की उपलब्धता की जानकारी लिया केंद्र प्रभारी ने बताया कि इस समय क्रय केंद्र पर ग्यारह हजार प्लास्टिक तथा एक हजार छूट के बोरे उपलब्ध है।

गेहूं खरीद के बारे में केंद्र प्रभारी ने बताया कि अभी गेहूं की कटाई और मड़ाई का कार्य चल रहा है।इसी लिए अभी किसान गेहूं लेकर क्रय केंद्र पर नहीं आ रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को क्रय केंद्र पर गेहूं लेकर आने वाले किसानों को सरकार द्वारा प्रदत्त हर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें