किशोरी ने नहीं की मुस्लिम युवक से दोस्ती युवक ने दी तेजाब डालने व तमंचा दिखाकर जान से मारने धमकी रिपोर्ट दर्ज


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर।थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी किशोरी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने तेजाब डालकर जलाने व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी की शिकायत पर की रिपोर्ट दर्ज। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी किशोरी ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि पड़ोस में कुछ समय पूर्व एक मुस्लिम सलमान उर्फ बलवंत युवक किराए पर रहता था । दोस्ती करने के नाम पर छेड़छाड़ करता था । कुछ समय पूर्व वह मकान खाली करके चला गया । अब पड़ोस में रहने वाले आकाश नामक युवक से उसकी दोस्ती है । उसके पास उसका आना-जाना लगा रहता है। किशोरी ने बताया कि सलमान दोस्ती नहीं करने पर तेजाब डालकर जलाने और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी देता है । किशोरी ने बताया कि परिजनों ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है। शादी का पता चलने पर सलमान उसको भी जान से मारने की धमकी दे रहा है।एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर सलमान उर्फ बलवंत व आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी