बहराइच : सार्वजनिक रास्ते पर विपक्षियों ने किया कब्जा

बहराइच l मामला पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़री का है जहां के रहने वाले मुनीजर पुत्र भोलानाथ ने उप जिलाधिकारी पयागपुर को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि विपक्षी राम पदारथ पुत्र इंद्र रमन, ज्ञानेंद्र प्रवीण चंद्र, शैलेंद्र पुत्र राम पदारथ ; जोकि दबंग,सरकस तथा अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं इन लोगों ने सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करके रास्ते को अवरुद्ध कर लिया है तथा देवस्थान के आसपास की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है | मालूम हो कि जिस सार्वजनिक रास्ते पर विपक्षियों ने कब्जा किया है उसका गाटा संख्या 538 और रकबा 0.037 हेक्टेयर है | तथा मंदिर के आसपास की जमीन जिसकी गाटा संख्या 373 और रकबा 0.069 हेक्टयर है |

रास्ते पर पानी भरा होने से ग्रामीणों ने आना जाना बंद किया

रास्ते पर पानी भर जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा मंदिर के आसपास की जमीन पर विपक्षियों का कब्जा होने से मंदिर पर पूजन अर्चन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है | जिस रास्ते पर पानी भरा हुआ है उसका आगे से कोई निकास ना होने के कारण रास्ते पर लोगों का आना जाना बंद हो गया है |

संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बरकरार

प्रार्थी मुनीजर ने कई बार जन शिकायत पोर्टल पर आवेदन किया मगर निस्तारण नहीं हुआ तथा तहसील में कई बार आवेदन किया लेकिन ढाक के वही तीन पात ; मगर दबंगों के आगे तहसील प्रसाद तहसील प्रशासन भी नतमस्तक है | इस संबंध में गांव के रहने वाले मेराज, बरसाती लाल, ननकू विनोद उर्फ भगवती,रमेश, महिपाल,रक्षा राम आदि लोगों ने मांग किया है कि रास्ते पर से अतिक्रमण हटाया जाए तथा पानी के निकास का रास्ता निकाला जाए और मंदिर पर अवैध रूप से अतिक्रमण भी हटाया जाए l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें