बरेली : गोकशी करने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार, मौके से दो फरार

बरेली। थाना पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने पांच दिन पहले हुई गौकशी की घटना को लेकर खुलासा किया है। टीम ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक कार, छह मोबाइल समेत उपकरण बरामद किए है। छह अप्रैल की रात्रि हाफिजगंज में तस्करों ने गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। रविवार को पुलिस को तस्करों के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर होने की सूचना मिली। टीम ने मौके पर ही पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो तस्कर भागने में कामयाब रहे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गुलाम फरीद निवासी मोहल्ला ग्यासपुर बीसलपुर (पीलीभीत), शाकिर निवासी एजाजनगर गोटिया बारादरी, इकबाल निवासी गंझेडी थाना दूरिया कलां (पीलीभीत), इमरान खां निवासी गंझेडी थाना दूरिया कलां जिला (पीलीभीत), फरहान निवासी एजाजनगर गोटिया बारादरी बताया।

पुलिस हिरासत में गो तस्करी करने वाले तस्कर

बताया फरार हुए तस्कर कामिल उर्फ नकटा कुरैशी निवासी मोहल्ला ग्यासपुर बीसलपुर बीसलपुर और हाजी महबूब निवासी रजा चौक आजमनगर कोतवाली है। उनके पास से कार समेत उपकरण बरामद किए। तस्करों ने बताया कि वह कार से प्रतिबंधित मांस की तस्करी करते थे। फरहान और हाजी महबूब रेकी करते थे। उनके साथी गोकशी को घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि गुलाम के ऊपर बरेली व पीलीभीत में 15 मुकदमे दर्ज है। शाकिर के खिलाफ चार, इकबाल के खिलाफ पांच, इमरान के खिलाफ सात, फरहान के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट