कानपुर । घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के हमिरामऊ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार छात्रो को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे मे बाइक सवार छात्रा कि मौके पर मौत हो गइ। वही दोनो भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। रहागीरो कि सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो भाइयो को घायल अवस्था मे घाटमपुर सीएचसी पहुचाया जहां से दोनो को प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत मे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर दोनो कि हालत चिंताजनक बताइ जा रही है।
भाईयों के साथ स्कूल जा रही थी छात्रा, भाई गंभीर घायल रेफर
सजेती थाना क्षेत्र के आनूपुर गांव निवासी विजय तिवारी ने बाताया कि शुक्रवार सुबह उनका बेटा अंकित तिवारी अपनी छोटी बहन दीक्षा तिवारी व चाचा के लड़के राज तिवारी पुत्र अमित तिवारी के साथ बाइक से स्कूल जा रहा था। तभी सजेती थाना क्षेत्र के हमिरामऊ गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे मे बाइक सवार छात्रा दीक्षा तिवारी कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गइ। वही दोनो भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। रहागीरो ने घाटना कि सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते मौके पर पंहुची सजेती पुलिस ने घायल दोनो भाइयो को एम्बुलेंस कि मद्द से घाटमपुर सीएचसी पहुचाया जहां से दोनो को प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत मे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर दोनो कि हालत चिंताजनक बताइ जा रही है। मामले मे सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बाताया कि घाटना कि जानकारी मिली थी। परिजनों को सूचना देने के साथ छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाइ कि जायेगी।