फतेहपुर : भाजपा के संग सभी विपक्षी पार्टियां अपनी जीत के लिए झोंकी ताकत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के जिम्मेदार अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिये कर, बल, छल की नीति अपना रहे हैं। बृहस्पतिवार चार मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक पूरी तरह से सजग हैं। हर प्रत्याशी का चुनाव संचालन करने वाले अगुवा ने कई तरह की कमेटियां बना कर अंतिम रात में पूरी ताकत झोंक दी। मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पाले में लाने की कवायदें भी कम नहीं हो रहीं हैं। बुधवार की रात प्रत्याशियों के लिये कत्ल की रात जैसी है। एक-दूसरे प्रत्याशी की निगरानी और उनके गुप्त कार्यक्रमों की जानकारी ही हासिल करने की जुगत ही नहीं लगा रहे, बल्कि एक-दूसरे में मतों में सेंधमारी की योजनाएं अमल में लाई जा रही हैं।

वहीं जिले की दो नगर पालिका परिषदों और आठ नगर पंचायतों के लिये कल यानि बृहस्पतिवार की सुबह से मतदान होना है। हर दल अपने प्रत्याशी के सिर पर अध्यक्ष का ताज संवारने को लेकर व्यापक रणनीतियों पर अमल कर रहा है। मतदाताओं को मतदान के लिये घर-घर नाम की पर्चियां तो पहुंचा ही दी गई हैं। अब उनको सुबह से घर से ले जाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचाने और अपने पक्ष में मतदान कराने के लिये मोहल्लों में नौजवानों की टीमें लगा दी गई हैं।

बता दें कि जो रात की निगरानी के साथ ही सुबह से मतदाताओं को अपने पंसदीदा पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की कवायदें करते देखे जा रहे हैं। फिलहाल जिले में इस बार कहीं भी हिंदू-मुस्लिम के तौर पर चुनाव देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे सभी राजनीतिक दल सकते में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें