
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । मलवां थाना क्षेत्र के उमर गहना गाँव मे किसान हरिश्चंद्र लोधी के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। घटना के वक्त भुक्तभोगी किसान स्वजनों समेत खेतों में काम करने गया था। ग्रामीणों की दी गई सूचना पर भागकर घर पहुंचा किसान व उसके स्वजन घर के अन्दर से उठती आग की लपटों को देखकर सन्न रह गया। जिसने आगजनी की सूचना फायर विभाग को देते हुए ग्रामीणों के साथ स्वयं आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
जिन्होंने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन जब तक आग में काबू पाया जाता तब तक भुक्तभोगी किसान व होमगार्ड के घर के अन्दर रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। चार मवेशियों में तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हालांकि आग लगने की त्वरित सूचना के बावजूद भी दमकल गाड़ी आग बुझने के घण्टो बाद देर से पहुँची तब तक आग बुझ चुकी थी जिससे ग्रामीणों ने दमकल विभाग के कर्मियों के खिलाफ नाराजगी ब्यक्त की है।