
बहराइच। पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा में स्थित ऐतिहासिक मंदिर पहुंचने का कोई रास्ता नही है थोड़ी सी बरसात में रास्ते पर पानी भर जाता है l मंदिर पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बन चुका है l कई बार ग्रामीणों ने रास्ता के निर्माण की आवाज उठाई परंतु रास्ता आज तक नहीं बन पाया l
बहराइच सदर में पड़ने वाला पचदेवरा गांव जहां पर पहुंचने के लिए पिपरा कमाल से काली मंदिर तक रास्ता जाता है वहां पर लोगों का पहुंचना टेढ़ी खीर है l दिनेश चौरसिया ,प्रखर तिवारी, राम नारायण तिवारी, सुनील कुमार ,पारसनाथ आदि ग्रामीणों ने बताया कि थोड़ी सी बूंदाबांदी हो जाने पर पिपरा चौराहे से पचदेवरा काली मंदिर को नहीं पहुंचा जा सकता l
वाहन छोड़ लोग पैदल भी नहीं निकल पाते, परंतु इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है l मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालु व राहगीर दोनों के लिए समस्या बनती जा रही है, जबकि ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर पर क्षेत्र व दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस कलयुग में भी आस्था व विश्वास का केंद्र बना हुआ है ; जहां पर प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को भारी संख्या में लोग मंदिर पर दर्शन करने पहुंचते हैं इस पर ग्रामीणों ने मंदिर पहुंचने वाले रास्ते को ठीक कराए जाने की मांग की है l