लखीमपुर खीरी। सिंगाही निकाय चुनाव में इस बार अधिकतर युवाओं ने सदस्यों के पद पर जीत दर्ज की है। सिंगाही नगर पंचायत में तीन परिवार को छोड़कर सभी पुराने सभासद चुनाव हार गए हैं। नगर पंचायत के 13 वार्डों में अधिकतर नए सभासद चुने गए हैं, जो कि युवा हैं। इतना ही नहीं नगर निकाय चुनाव में युवा और निर्दलीय सभासदों का बोलबाला रहा। नवनिर्वाचित चेयरमैन ने कहा कि जो भी सभासद चुनाव जीतकर आए हैं, उनके साथ बोर्ड का गठन कर कस्बे में अधूरे कार्य को प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। और जनता से किया वाद हर हाल में निभाएंगे।
वार्ड नं पांच के नवनिर्वाचित युवा सभासद राहुल गुप्ता ने बताया कि परिवार में दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं विकास के मुद्दे पर हम सभी सभासद और अध्यक्ष एक साथ मिलकर नगर पंचायत सिंगाही को एक स्वच्छ और सुंदर नगर पंचायत बनाने की कोशिश करेंगे। जनता के विश्वास को कायम रखेंगे। और अपने वार्ड को विकास की गति देना हमारी प्राथमिकता होगी। वार्ड नं चार के ध्रुव कुमार ने बताया कि जनता ने वार्ड से हमको अपना प्रतिनिधि चुना है। वार्ड के विकास के लिए हम लोग नए बोर्ड को हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार हैं। क्योंकि जनता ने हम लोगों को क्षेत्र का विकास कराने के लिए अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है।
आशीष भंडारी ने बताया कि वार्ड के सभी लोगों का उद्देश्य विकास कराना होना चाहिए। दलीय सीमा चुनाव तक ही रहे तो ठीक है। विकास के मुद्दे पर सभी को एक होना होगा। तभी क़स्बे का समुचित विकास संभव है। अपने वार्ड के विकास के लिए जनता ने हम पर विश्वास किया है। क़स्बे के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद क़य्यूम ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित सभासद हमारे बोर्ड के सम्मानित अंग हैं। उनके सुझाव और सहयोग से क़स्बे का विकास कराना हमारी प्राथमिकता होगी। बोर्ड को चलाने में सभी का सहयोग मिलेगा, इसकी हमें पूरी आशा है।