
बहराइच l गोंडा बहराइच रेलवे प्रखंड पर पयागपुर स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले ही कांधी कुइयां गुमटी के पास समय दोपहर लगभग 13 बजे अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई l मिली जानकारी अनुसार डेमू ट्रेन गोंडा से बहराइच की तरफ आ रही थी तभी कांधी कुईया गुमटी के पास रेल लाइन क्रास कर रहे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी l
कुछ ही दूरी पर उसका सर कटा हुआ शरीर मिला और कुछ ही दूरी पर कटा हुआ सिर और हाथ मिला l इस मृत व्यक्ति के बारे में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है l जब इस संदर्भ में पयागपुर थाना प्रभारी श्यामदेव चौधरी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अज्ञात मृत व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाकर करायी जा रही है तथा नियमानुसार शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है l मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है l