
औरैया। बिधूना अछल्दा क्षेत्र में लगभग 17 दिन पूर्व अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए साइकिल सवार सब्जी विक्रेता की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद शनिवार को उसका शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा भदौरिया बंसी निवासी लगभग 45 वर्षीय सब्जी विक्रेता रविंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप 11 मई की रात लगभग 8 बजे अछल्दा सब्जी मंडी से बेचकर साइकिल से अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी अछल्दा नहर पुल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मृतक का शव घर आते ही परिजनों में मचा कोहराम
आनन फानन उन्हें उपचार के लिए अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उन्हें मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया था। बाद में घायल सब्जी विक्रेता के परिजन पीजीआई से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा ले गए जहां उपचार के दौरान 17 वें दिन शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई है। सब्जी विक्रेता का शव उसके घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया है मृतक के दो लड़के पंकज कुमार व नीरज पत्नी रजनी देवी हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।