बहराइच : मां से बिछड़ी नाबालिक बच्ची को पुलिस ने खोजकर परिजन को सौंपा

बहराइच l थाना कैसरगंज के ग्राम सोहरास में अपनी रिश्तेदारी में आई महिला के साथ 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची उर्मिला रास्ते में छूट जाने के बाद रास्ता भटक जाने से गुम हो गई l उर्मिला के बाबा कपिल देव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई l

अपनी मां के साथ रिश्तेदारी मतरेपुर जाते समय रास्ते में साथ छूट जाने के कारण रास्ता भटक जाने में गुम हो गई थी नाबालिक बच्ची,

वही पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद मात्र 10 घंटे के अंदर कैसरगंज पुलिस ने उर्मिला 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची को खोज कर परिजन को सौप दिया l कैसरगंज की पुलिस के इस कार्य से क्षेत्र वासियों में काफी खुशी है l

खबरें और भी हैं...