
कानपुर। गोकशी समेत कई मामलों में जेल जा चुके तीन लोगों पर रेलबाजार पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए तड़ीपार करने की कार्रवाही की है। रेलबाजार इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि रेलबाजार थानाक्षेत्र में रहने वाले नसीम कालिया, जमीन और मुन्नु छुछछु के खिलाफ मुकदमें दर्ज है। यह लोग गैंग बनाकर लोगों को डरा धमका कर वसूली करते है।
इनके खिलाफ कई शिकायतें और मुकदमें दर्ज है। जिस आधार पर इन तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की कारवाई की गयी है। इन तीनों को थानाक्षेत्र में रहने पर आम जनमानस के लिये बड़ा खतरा बताते हुए जिले से बाहर भी किया जायेगा।