
बहराइच l ओडिशा के बालेश्वर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे में 288 रेल यात्रियों के दिवंगत होने के प्रति सामाजिक संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने मृतकों के शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त करते हुए संकट की इस घड़ी में उनके परिवारजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद यूनुस ने संयुक्त बयान में कहा कि हादसा दिल दहलाने वाला था, संकट की इस घड़ी में मृतकों के शोकाकुल परिवारों के साथ समस्त देश एक साथ खड़ा है।
कहा कि घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने रेलवे, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा राहत बचाव दल,एवं पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से हजारों लोगों की जान को बचाया गया है तथा अभी भी युद्ध स्तर पर स्थिति को सामान्य एवं रेलवे ट्रैक को आवागमन बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है।