औरैया : पंपिंग सेट के चक्कर में किसान पहुंचा थाने, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

औरैया। बिधूना किसान ने खेत पर लगे पंपिंग सेट से पंखा इंजन आदि सामान चोरी करने का तीन लोगों पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम छछूंद निवासी वीरेंद्र पुत्र लालाराम पिंटू पुत्र रमाकांत ने मंगलवार को अछल्दा थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके खेत पर पंपिंग सेट लगा है।

वहीं पर इंजन व पंखा आदि सामान रखे हुए थे तभी गत रात्रि में मौका पाकर उसका हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया गया है। उसे शक है कि मलखान सिंह भूरा व जयप्रकाश निवासी छछूंद ने उसका इंजन पंखा बैंड डिलीवरी सामान चोरी किया है। पीडि़त पीडि़त किसान की शिकायत पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट