पीलीभीत : डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक

पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कुपोषण निदान को लेकर जिले में जिला पोषण समिति की बैठक गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने जिलाधिकारी को विभागीय मासिक प्रगति से अवगत कराने के साथ ही शासन स्तर से निर्धारित प्रस्तुतीकरण प्रारूप पर तैयार बिंदुवार मासिक पोषण प्रगति से आवगत कराया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रस्तुत करने को कहा। जिसके सापेक्ष डीपीओ अरविंद कुमार ने बिंदुवार तैयार अनुपालन आख्या डीएम के समक्ष प्रस्तुत की, अवगत कराया कि पिछले माह में जिले की वजन मापन दक्षता में जिले ने 96. 53 प्रतिशत, टेक होम राशन वितरण दक्षता में 70.14 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करना बताया गया।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये गए दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने परियोजना वार वजन मापन दक्षता एवं टेक होम राशन वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो टेक होम राशन विगत माह में 70 प्रतिशत के आसपास रहा है उसे एक सप्ताह में वितरित करके पोर्टल पर फीड नहीं कराया जाता है तो जिम्मेदार के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही की जाएगी। वजन मापन दक्षता में पूरनपुर एवं बिलसंडा परियोजना की प्रगति न्यून्तम पाई गई। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्देश दिए कि दोनों परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वजन दक्षता में पीछे रहने का कारण लिया जाए और संतोषजनक उत्तर न देने पर दोनों ही परियोजना अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रचलित कर दी जाए। बैठक में धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह मुख्य विकास अधिकारी, डा0 आलोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी, वाचस्पति झा सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।