बहराइच : “हर आंगन योग” थीम के तहत जवानों ने किया योगाभ्यास

बहराइच। नानपारा तहसील में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाने की शुरुआत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नानपारा द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा थीम के अंतर्गत अखिल भारतीय गायत्री परिवार के योगमाती द्वारा वाहिनी परिसर में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाभ्यास में वाहिनी के जवानों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर दीपांशु दुबे उप कमांडेंट ने कहा कि योग हमारे सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा हुआ है, यह एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है। योगाभ्यास से हम अपना स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन बना सकते हैं।

हमें नियमित योग करना चाहिए जिससे हम अपने अंदर होने वाले अनेक बीमारियों से दूर रह सके। उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप भारत- नेपाल व भारत- भूटान की कुल 2450 किलोमीटर सीमा के साथ सीमांत क्षेत्रों में रहने वाली ग्रामीण व शहरी जनता, छात्रों गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर योग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस मौके पर गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट, निरीक्षक प्रशासन मदनलाल, ओम प्रकाश, जयप्रकाश, अमोल श्रीवास्तव, विजय भूषण शर्मा सहित सैकड़ों जवान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले