पीलीभीत : नहर में जानवर नहलाने गए युवक की डूबकर हुई मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। न्यूरिया ग्राम मरोरी में देर शाम को जानवर नहलाने गए गांव के युवक की डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई और सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव मरौरी में राम भजन लाल पुत्र पोशाकी लाल राजपूत की जानवर नहलाते समय नहर में पैर फिसल जाने से मौत हो गई। किसी ने इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी तो परिवार वालों ने गांव वालों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद नहर में डेढ़ घंटा तलाश किया और मृतक के शव को बरामद कर लिया। काफी दूरी पर नहा रहे लोगों ने उसे डूबते हुऐ देखा और पानी की तेज धार में बचाने का काफी मशक्कत की गई। लेकिन उसे बचाने में कामयाब नही हो पाए।

हादसे के बाद गांव में मची अफरा तफरी

मृतक के भाई ओमप्रकाश ने थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान को फोन पर अपने भाई के डूबने की सूचना दी, सूचना पर थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की, इससे पता चला कि मृतक जानवर नहलाने के लिए नहर पर गया था। जानवर नहलाते समय पैर फिसल कर डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव में सन्नाटा छा गया और मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें