बहराइच : दो घरों में हुई लाखों रुपए की चोरी, नगदी संग जेवरात हुए पार

बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम भखरौली खास में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर कई लाख रुपए के जेवर तथा हजारों रुपए की नकदी चोरी कर लिया। परिवार के सदस्यों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भखरौली खास में दीनदयाल गुप्ता व मंयकर गुप्ता जो दोनों भाई हैं। बाहर काम करते हैं इनके अगल-बगल मकान बने हुए हैं। तथा बीच में गैलरी है।परिवार के सदस्य इसी गैलरी के बीच सो रहे थे शुक्रवार की रात अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवाल से छत पर चढ़े और वंहा से नीचे उतर आए। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले दीनदयाल गुप्ता के घर का ताला तोड़कर वहां से दो बक्से जिसमे सोने चांदी के जेवरात रखे थे तथा तीस हजार रूपये नगद भी था उसे साथ मे उठा ले गये। इसके पश्चात चोर मयंकर गुप्ता के घर में घुसे।

चोर वंहा से गोदरेज की अलमारी व अन्य कीमती सामान साथ में उठाकर ले गए। दोनों घरों में हुई चोरी का सामान अज्ञात चोर पास ही बने तालाब के निकट खेत में ले गये तथा उसमे से कीमती जेवर जिसमे सोने की झुमकी, बाली, अंगूठी, पाजेब, पायल, हाफ पेटी आदि जेवरात व तीस हजार रूपये नगद निकल कर अलमारी व बक्सा वही फेक दिया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया की घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।कैसरगंज थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियां स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले