
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। आगामी त्यौहार को लेकर एक बैठक शहर के उलमाओ की मौजूदगी में हुई। ईद अज़हा के मौके पर कुछ सावधानियों के बीच कुर्बानी करने के निर्देश दिये गए है। मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई। ईद अजहा में होने वाली कुर्बानी के दौरान दिशा निर्देश दिये गए। खुले में कुर्बानी ना की जाए और सार्वजनिक स्थान किसी दूसरे के धर्म का स्थान हरगिज़ ना हो, जिन जानवरों पर हुकूमत की पाबंदी है उनकी कुर्बानी करने से बचें। कुर्बानी के बाद अवशेष को गढ्ढे में डालें और मिट्टी से दफ़न बंद करके अच्छे नागरिक बनें। कुर्बानी के फोटो शोसल मीडिया पर ना डालें, गोश्त लाने ले जाने के सिलसिले में एहतियात करें कि ढक कर ले जाएं।
ईद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम मौलवियों ने जारी किये निर्देश
किसी अंजान व्यक्ति से गोश्त हरगिज़ ना लें। हाफ़िज़ नूर अहमद अज़हरी ने कहा कि उलमा और इमाम हज़रात को मामले को सख्ती से लेना चाहिये कि हर हाल में अमन का ख्याल रखा जाए, उन्होंने कहा कि किसी भी मुसलमान को कोई नाजायज़ परेशान करता हैं तो वह मसले को आपसी लोगों के बीच रख सकता है। इस दौरान शहर के बड़े आलिमे दीन हज़रते मौलाना शमीम ग़ज़ाली, मौलाना नाज़िम रज़ा मिस्बाही, हाफ़िज़ शरीफ़ जामी, हाफिज नाज़िम रज़ा, शफ़ाक़त खान, नदीम खान, हाफिज अरबाज़ रज़वी, हाफिज अब्दुलक़ादिर, हाफिज फारूक खान आदि मौजूद रहे।