फतेहपुर : गोआश्रय रामपुर थरियांव में खत्म हो रहा अब मवेशियों का जीवन

अफसरों के निरीक्षण के बाद गायब हो जाता है हरा चारा !

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव हसवा ब्लॉक की रामपुर थरियांव स्थित गोशाला में अब्यवस्थाओ का अंबार है। एक बारिश होते ही गोशाला में दलदल जैसी स्थिति बन गई है जिसमे फंसकर कई गोवंश अपनी अंतिम सांस गिन रहे हैं। शनिवार को मृत गोवंश, गोशाला में पड़े होने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिस पर डीएम श्रुति के निर्देश पर तत्काल जांच कमेटी गठित कर जांच कराई गई।

डीएम के निर्देश पर हसवा नायब तहसीलदार लक्ष्मी पांडे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नवल किशोर, विकास खंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशू पांडे, हसवा पशु चिकित्सा अधिकारी अतुल कुमार, पंचायत सचिव विद्याभूषण मौके पर पहुंचे जहां नायब तहसीलदार लक्ष्मी पांडे गोशाला में गंदगी देख भड़क उठी। उन्होंने गोशाला के अंदर जल भराव को हटाने के निर्देश प्रधान पति को दिए। टीम के निरीक्षण में एक गोवंश के मृत होने की पुष्टि हुई है जबकि तीन गोवंश बीमार व तड़पते मिले।

डीएम के निर्देश पर टीम ने की जांच, बताया ऑल इज वेल

गोशाला में गंदगी का अंबार पाया गया। गोशाला में 161 गोवंश होने की पुष्टि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशू पांडे ने की है। गोवंश के मृत होने का कारण टीम स्पष्ट नही कर सकी है। हालांकि मृत गोवंश को देखकर लग रहा था कि कई दिन से वह पड़ा है जिसका अंतिम संस्कार करने तक की फुर्सत जिम्मेदारो को नहीं है। गोशाला में चारा के अभाव में गोवंश की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाता है। हरा चारा नोडल अफसरो के निरीक्षण तक सीमित है उसके बाद सूखा भूसा भी गोवंश को नसीब नही होता है।

सीडीओ ने वीओ व सचिव को जारी किया कारण बताओ नोटिस

व्यवस्था के नाम लाखों डकारने वाले प्रधान पति और बीडीओ बजट का रोना रोते रहे ! उनका कहना रहा कि विभाग द्वारा बीते चार माह से गोशाला के बजट का भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते व्यवस्था को दुरुस्त करने में दिक्कतें आ रही हैं। बीडीओ बीरेंद्र कुमार वर्मा सचिव और प्रधान पति को पूरी तरह बचाते नजर आए।

क्या बोले जिम्मेदार

इस बाबत डीपीआरओ उपेंद्र राज ने कहा कि एक गोवंश का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हुई है, मृत्यु उपरांत गोवंश के शव का सम्मान सहित निस्तारण कर दिया गया है गोशाला में पर्याप्त चारा, भूसा, पानी उपलब्ध है साफ सफाई की समुचित व्यवस्था है। इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि मौके पर टीम भेज कर जांच कराई गई है। वीओ और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। बीडीओ को प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट