बहराइच। नानपारा तहसील ब्लॉक नवाबगंज मुख्यालय बाबागंज में ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह के द्वारा एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता का संचालन प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह ने किया। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए क्षेत्र मे अपने द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में कहीं भी नाली, सड़क या अन्य विकास कार्य कराए जाने की आवश्यकता है तो हमें तुरंत जानकारी दें जिससे उस विकास कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मुद्दे पर काम कर रही है। विकास क्षेत्र में भी किसी के साथ कोई भेदभाव न करके सबका विकास कराया जा रहा है।
क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता- ब्लॉक प्रमुख
श्री सिंह ने बताया कि अब तक उनके द्वारा विकास क्षेत्र में दो तालाबों का वृहद सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही ब्लॉक में महिला शौचालय, मीटिंग हॉल व सचिव आवास बनवाये जाने का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। 200 सोलर लाइट, 700 स्ट्रीट लाइट, प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लाइट सहित कई सड़कों का निर्माण, नाली, खड़ंजा, शौचालय, आरो मशीन का कार्य भी कराया गया है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने पत्रकारों द्वारा बाबागंज में रोडवेज बस का स्टापेज़ कराए जाने एवं ब्लॉक मुख्यालय में प्रेस मीटिंग हाल की व्यवस्था किये जाने की मांग शीघ्र पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया।
प्रेस वार्ता के पश्चात ब्लाक प्रमुख द्वारा उपस्थित सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह, प्रधान दिलीप सिंह, रिंकू सिंह, समाजसेवी राजेश सिंह, मो दस्तगीर सहित पत्रकार रावेन्द्र शर्मा, रुद्रप्रताप मिश्रा, संतोष मिश्रा, रामजी सोनी, मो अकील, राजकुमार शर्मा, देवेश पाण्डेय, सरफराज सिद्दीकी, डॉ सैयद खबीर, धीरेन्द्र शर्मा, शहाबुद्दीन खान, अयूब अंसारी सहित लगभग दो दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।