
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा कोतवाली व मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित कटोघन टोल प्लाजा के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराने से चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से हरदो सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने मामूली रूप से घायल तीन लोगों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया है। जबकि गम्भीर रूप से घायल युवक की चिंताजनक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।