
बहराइच l पावर कारपोरेशन के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नगर के वीआईपी क्षेत्र के नागरिकों को पिछले कई महीनों से बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है। बताते हैं कि रुपईडीहा रोड सिंचाई कॉलोनी, वीआईपी गेस्ट ,हाउस ब्लाक प्रमुख आवास एवं कार्यालय नानपारा विधायक का कार्यालय अष्टभुजा मंदिर होने के बावजूद क्षेत्र के लोग कई महीने से कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं फाल्ट के नाम पर व्यापक बिजली कटौती की जाती है।
सिंचाई कॉलोनी के सामने रखे गए पावर कारपोरेशन के ट्रांसफार्मर की कम क्षमता के कारण समस्या बनी हुई थी क्षेत्रीय नेताओं के प्रयास के बाद यहां पर ढाई सौ केवीए का पुराना ट्रांसफार्मर बदलते हुए400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है नए ट्रांसफार्मर लगाने के बाद भी यहां की बिजली पूरी तरह से नहीं चालू हो पा रही पिछले 2 दिनों से जूनियर इंजीनियर के साथ लगे हैं कई बिजली कर्मी नया ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले रहा।
लगाया गया नया ट्रांसफार्मर और फाल्ट को ठीक करते कर्मी
आपको दे की संविदा कर्मचारियों से लिया जा रहा है कार्य सही जानकारी ना होने के चलते लाइन एवं ट्रांसफार्मर में कहां है फाल्ट पता नहीं कर पा रहे कर्मचारी पावर कारपोरेशन के उच्चाधिकारियों की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे उपभोक्ता बिजली कटौती के कारण रात भर जागने को मजबूर आदर्श नगर पालिका नानपारा क्षेत्र के नागरिक पीड़ित नागरिकों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से समस्या के समाधान की मांग की है।