कानपुर। फजलगंज में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी पति को पुलिस नहीं पकड़ सकी फजलगंज थाना की पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि हत्यारोपी पति अर्जुन किसी मामले में चार-छह महीने के लिए जेल गया था। जेल से बाहर आया तो पत्नी सोनी के चरित्र पर शक करने लगा। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि पति ने किसी को घर पर आते-जाते देख लिया था। इसके बाद से पत्नी पर शक करने के साथ ही विवाद बढ़ गया था। बीते तीन दिनों से दंपति के बीच विवाद चल रहा था और सोमवार शाम को आरोपी ने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। बेटी भी निशाने पर इसलिए चढ़ गई कि वह मां को बचाने दौड़ी। मां का सपोर्ट करने पर बेटी से भी खीज खाता था। इसके चलते उसने पहले मां की चापड़ से हत्या कर दी और बचाने दौड़ी बेटी को भी तेजाब से नहला दिया।
हत्यारोपी इतना शातिर था कि उसने घर में भीतर से ताला लगाकर हत्याकांड को अंजाम दिया। इसके चलते पड़ोसी भी बचाने नहीं पहुंच सके। वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से ताला खोलकर भाग निकला। रामनगर दर्शनपुरवा निवासी ज्वैलरी कारीगर अर्जुन ने सोमवार शाम को पत्नी सोनी (50) की अवैध संबंधों के शक में चापड़ से काटकर हत्या कर दी। बेटी बचाने दौड़ी तो उसे भी तेजाब से नहला दिया। फोरेंसिक टीम की जांच में सामने आया कि आरोपी ने पत्नी और बेटी पर तीक्ष्ण किस्म का हाइड्रोक्लोरिक एसिड डाला था। मां का पक्ष लेने पर बेटी सोनी को को भी तेजाब से नहला दिया था। इतना ही नहीं पड़ोस के लोग बचाने दौड़े तो उन पर भी तेजाब फेंक दिया।
फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि हत्यारोपी पति अर्जुन और उसके दो बेटे अमित और सुमित अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनके खिलाफ गोरखपुर, बहराइच और हरदोई समेत कई जिलों में तस्करी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है।इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। हत्यारोपी इतना शातिर है कि वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर भागा है। इसके चलते उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है।