दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । फतेहपुर में अमौली कस्बे में बिजली कटौती की समस्या आये दिन बनी रहती है जिससे निजात पाने के लिए कस्बे वासी परेशान हैं। बकौल कस्बेवासी इसकी मुख्य वजह कस्बे में विद्युत सप्लाई के लिए डाली गयी घटिया केबल और हर खम्भे में कनेक्शन बॉक्स न होना है। प्रत्येक खम्भे में बॉक्स न लगे होने के कारण जगह जगह केबल काट कर विद्युत पोलो के कनेक्शन किये गए हैं। जिससे आये दिन विद्युत फॉल्ट होती है। बारिश के मौसम में जगह जगह जर्जर कटे तारो के सहारे विद्युत विभाग एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।
आये दिन होता फाल्ट, बारिश में उतरता करंट खतरे में लोगो की जान
इसके बावजूद भी जिम्मेदारों ने इन जर्जर विद्युत केबलों को बदलवा हर विद्युत पोल में कनेक्शन बॉक्स लगवाया जाना मुनाशिब नहीं समझा। जबकि कस्बे वासी इस गम्भीर जनसमस्या के बावत लिखित व मौखिक रूप से विभागीय जिम्मेदारों को अवगत करवा कर इस समस्या के निदान की गुहार भी लगा चुके हैं। इसके बावजूद किसी भी विभागीय जिम्मेदार ने उपरोक्त जन समस्या का कोई स्थायी हल जरूरी नहीं समझा, नतीजतन यथा स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।
इस मामले पर बिंदकी एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया की समस्या का जल्द निस्तारण किया जायेगा।