
बहराइच। नगर पंचायत जरवल मे चेयरमैंन तस्लीम बानो फुल एक्सन मूड मे आकर बाजार मे बेतरतीब खडे दो पहिया ही नही चार पहिया वाहनों के साथ साइकिल व तखत, बिन्चं, तिपाई को निकाय कर्मियों से निकाय परिसर मे जमा करवा कर जुर्माना वसूलने के लिए मोहर्रीर को बैठा दिया है। बताते चले चेयर मैन तस्लीम बानो के इस एक्सन से दुकानदारों मे भी हड़कंप मच गया है। इस सम्बंध मे चेयरमैन तस्लीम बानो ने बताया कि लोगो को बाजार से निकालना दुश्वार था, इसलिए सख्त कदम उठाना पड़ा है।
बाजार मे मची अफरा-तफरी रोड पर खड़ी दो पहिया चार पहिया वाहनों के साथ तखत तिपाई भी उठा ले गए निकायकर्मी देना होगा जुर्माना
इसकी सूचना भी लोगो को पहले दी जा चुकी है।जिसकी डूग्गी भी पिटवाई जा चुकी है। जिसका असर न होने पर मुझे ये अभियान चलवाना पड़ा। उन्होंने एक सवाल के जवाब मे कहा कि जल्द ही सरकारी जमीनों पर कुंडरी मारे बैठे लोगो से जमीन तो मुक्त होगी ही दबंगों के ऊपर मुकदमा भी। इसी तरह जलमग्न की जमीन से भी अवैध कब्जा हटवाने का बलपूर्वक अभियान चलेगा।
तस्लीम बानो चेयरमैन जरवल
“जल्द ही नगर मे जल निकासी की समस्या से निजात मिलने वाली है। जो लोग इसमें बाधा डाल रहे है उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही जल्द होने वाली है।”