कानपुर। आरमापुर इस्टेट के बाज़ार में 28 जुलाई को आग से खाक हुई 10 दुकानों का पुनर्निर्माण कराकर इस्टेट प्रशासन ने पीड़ित दुकानदारों के घाव में मरहम लगाते हुए उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया है। विदित हो कि 28 जुलाई को आरमापुर बाजार में एक दुकान में आग लग गई और उससे आसपास की 10 दुकाने जलकर राख हो गई। दुकानों के जल जाने से दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने के कारणों की पुलिस तत्परता से जाँच कर रही है। आयुध निर्माणी प्रशासन ने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए मानवीय दृष्टिकोण परिचय दिया। दुकानदारों के हित में तत्परता पूर्वक कदम उठाते हुए सभी दस जली हुई दुकानों का तत्काल पुनर्निर्माण कराया। इन पुनर्निर्मित दुकानों को एक सादे समारोह में दुकानदारों को सौंप दिया गया।
इस अवसर पर ओएफसी के कार्यकारी निर्देशक अजय सिंह ने आग से हुए नुकसान के कारण दुकानदारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि आरमापुर बाजार के सभी दुकानदारों को ग्रुप बीमा कराने का प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य में कभी इस प्रकार की दुर्घटना होने पर वित्तीय सुरक्षा मिल सके। आग लगने पर अरमापुर इस्टेट प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड ने कर्तव्य के प्रति जागरूकता परिचय देते हुए तत्परता से कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया। अन्यथा, यह दुर्घटना विकराल रूप ले सकती थी और पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले सकती थी।
इस्टेट प्रशासन ने अपनी कर्मठता से दिन-रात कार्य कर सभी जली हुई दुकानों का अतिशीघ्र पुनर्निर्माण कराया है।इस अवसर पर पीड़ित दुकानदारों ने निर्माणी प्रशासन को आभार जताया। उन्होंने विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करके दुकानों से अपना व्यवसाय आरंभ कर दिया। इस कार्यक्रम में संदीप कन्हाई, महाप्रबंधक, शशि पाल, उप महाप्रबंधक, संजीव कुमार, होमसिंह, विवेक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह बिष्ट आदि सहित भारी संख्या में कर्मचारी और दुकानदार उपस्थित रहे।