बहराइच : डीएम और एसपी ने थाना दिवस का किया औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहराइच। जरवल जिले में डीएम और एसपी ने थाना दिवस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना दिवस में मौजूद लोगों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने अचानक जरवलरोड थाना पहुंच गए। डीएम ने थाना दिवस में मौजूद फरियादियों की समस्याएं सुनी। तहसील कैसरगंज को समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने थाना दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया। रानी ने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी।

डीएम व एसपी ने नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलाई

पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने आरक्षियों के लिए बन रहे आवास का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को समय से निर्माण कराने को कहा। थाना दिवस के निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी संतुष्ट दिखे। इस दौरान तहसीलदार कैसरगंज अजय कुमार यादव ,नायब तहसीलदार पी.पी. गिरी,खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह, राजस्व निरीक्षक वाहिद कमाल, लेखपाल रामकिशुन, पंकज सिंह समेत लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट