दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। लेखपाल से सांठगांठ करते हुए अनावश्यक जगह पर पंचायत घर निर्माण करने का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान की शिकायत की गई है। पूरनपुर विकास खंड क्षेत्र के पुरैना ता0 महाराजपुर के रहने वाले दर्जनों ग्रामीणों नें कुछ दिन पहले कलीनगर उप जिलाधिकारी से मामले की लिखित शिकायत की थी। लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो सका। अब ग्रामीणों नें दोषियों के खिलाफ कार्यवाई के लिए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि ग्राम प्रधान दबंगई के बल पर शासन से स्वीकृत पंचायत घर को गलत तरीके से निर्माण करा रहा है। उस स्थान पर पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है जहां बरसात के दिनों में 6 से 7 फिट पानी भर जाता है और ज़मीन काफ़ी दलदली हो जाती है।
दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की शिकायत
ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल से सांठगांठ करके व्यक्तिगत अमल वाछड़ पुत्र सैलन वाछड़ की जगह पर पंचायत घर का निर्माण कर रहा है। मंदिर प्रांगण के समीप ग्राम समाज की गाटा संख्या 26 में रकवा 14 एकड़ 70 डि0 जगह खाली पड़ी हुई है। सरकारी जगह पर पंचायत घर का निर्माण होने से गांव ग्राम वासियों को आपत्ति नहीं है, एसडीएम के निर्देश के बाद काम को रुकवा दिया गया था। उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान हल्का लेखपाल से मिलकर पंचायत घर का निर्माण करा रहा है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज दिया है।