सीतापुर। नैमिषारण्य में तीर्थ स्थित एक संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले 18 वर्षीय छात्र ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। युवक मंगलवार शाम 6 बजे से लापता था। वहीं आश्रम के लोगों उसे आसपास ढूंढ रहे थे। सुबह जब शौंच के लिए गए लोगों ने मंगलानन्द आश्रम के पीछे पेड़ पर फांसी से लटकता शव देखा तो सभी दंग रह गए। उन्होंने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस, छात्र का स्मार्ट फोन कब्जे में लेकर शुरू की छानबीन
जिसके बाद थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान 18 वर्षीय प्रियांशु शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला निवासी पिपरा बुजुर्ग थाना नीमगांव जिला लखीमपुर के रूप में मंगलानन्द आश्रम प्रबंधन ने की।
नैमिषारण्य के तीर्थ के निकट स्थित संस्कृत विद्यालय में पढ़ता था छात्र
मृतक काफी समय से उपरोक्त आश्रम में रह रहा था साथ ही वो तीर्थ स्थित वेद व्यास महाविद्यालय में शास्त्री पाठ्यक्रम का छात्र था। स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। इसके बाद मृतक के परिजन आश्रम आए। थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय के अनुसार मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों से अभी किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है यदि शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
हनीट्रैप का हो सकता है मामला
उपरोक्त प्रकरण हनीट्रैप से जुड़ी ब्लैकमेलिंग का भी नतीजा हो सकता है। आश्रम के आसपास रहने वाले लोगों व छात्र के करीबियों के अनुसार मृतक पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। वही युवक पिछले कुछ दिनों से अपने परिजनों से भी पैसे की डिमांड कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मृतक का स्मार्टफोन अपने कब्जे में ले लिया है। मोबाइल में मौजूद कॉल डिटेल्स, व्हाट्सएप चैट और फोटो/वीडियो के आधार पर प्रकरण जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल आजकल साइबर क्राइम के बढ़ते दौर में युवकों में ‘हनीट्रैप’ के ऐसे मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।