फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक ने हाइवे की चौकियों का किया निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा में क्षेत्र की पुलिसिंग एवं कानून ब्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए जाने व तीनो चौकियों के प्रभारियों द्वारा पुलिसिया एवं कानून ब्यवस्था की सुदृढ़ता के किये जा रहे दावों की सत्यता को परखने के लिए शनिवार दोपहर एसपी उदय शंकर सिंह ने नेशनल हाइवे स्थित महिचा समेत मंझिलगांव व खागा नगर स्थित स्थाई पुलिस चौकियों का औचक निरीक्षण किया जिसमें एसपी श्री सिंह ने सभी चौकी परिसरों की साफ सफाई के साथ दस्तावेजों के रखरखाव ब्यवस्था को देखा। जिन्होंने सभी पुलिस चौकियों के ड्यूटी रजिस्टर, बीट रजिस्टर, गस्ती रजिस्टर, शिकायत व निस्तारण पंजिका, विवेचना पंजिका समेत सभी प्रकार के दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों व तैनात पुलिस कर्मियों से फरियादियों से मित्रवत व बुज़ुर्गजनों के साथ अदब से पेश आने व उनकी शिकायतों को सीधे तौर से सुन समस्याओं का गुणवत्ता व न्याय पूर्वक ढंग से समयबद्धता के साथ निस्तारण कराये जाने व छोटे छोटे भूमि या फिर अन्य विवादों को गम्भीरता से लेकर उनका त्वरित निस्तारण व आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों को भी गम्भीरता से लेकर उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराये जाने साथ ही आवश्यकता पड़ने पर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने चौकी प्रभारियों को सख्त लहजे में क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों जुआ, अवैध शराब, सट्टा संचालन, गोकसी व तश्करी में प्रभावी अंकुश लगाए जाने साथ ही क्षेत्र में लगातार भृमणशील रहते हुए अपराधियो अराजकतत्वों पर पैनी निगाहें गड़ाए रखने व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश दिये। साथ ही किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर संलिप्तता पाए जाने पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही।
इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह, सीओ अनिल कुमार सिंह समेत तीनो चौकियों के प्रभारी व तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस स्टाफ़कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक