कानपुर। शहर में रेल बाजार थाने में जिस कार्यकर्ता से अभद्रता का आरोप लगाकर भाजपाईयों ने हंगामा किया था। पुलिस की जांच में वह लुटेरा निकला। आरोपित के खिलाफ शहर के कई थानों में पहले से लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस भाजयुमो नेता की हिस्ट्री खंगाल रही है।
भाजयुमो छावनी मंडल के अध्यक्ष मीरपुर निवासी अभिषेक तिवारी ने आरोप लगाया था कि शुक्रवार रात को उनके साथ युवकों ने मारपीट की थी। उनका आरोप था कि जिसकी शिकायत लेकर वह रेलबाजार थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने अभद्रता कर उन्हें भगा दिया। जिसके बाद रविवार दोपहर को बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता रेल बाजार थाने पहुंचे।
इस दौरान भाजपाइयों ने मारपीट का मामला दर्ज नहीं करने और भाजयुमो कार्यकर्ता से अभद्रता करने वाले थाना प्रभारी व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर हंगामा किया। जिसके बाद एसीपी कैंट ब्रिज नारायण सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने मारपीट के मामले का मुकदमा दर्ज कराने की बात की।
साथ ही अभद्रता करने वाले मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर आश्वासन देकर शांत कराया। रेल बाजार थाना प्रभारी ने बताया अभिषेक तिवारी के खिलाफ शहर के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है। अभी लूट व चोरी के तीन मुकदमों की जानकारी हुई है। फिलहाल आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।