पीलीभीत : प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। वकीलों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। पूरनपुर प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने बुधवार को तहसील परिसर में पहुंचकर हापुड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, मुर्दाबाद के नारे लगाए। अधिवक्ताओं का आरोप है कि हापुड़ की घटना में सरकार की भूमिका भी संदिग्ध है।

हापुड़ कांड को लेकर डीएम-एसपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे वकील

विरोध प्रदर्शन और शिकायतों के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने दोषी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। वकीलों ने दोषियों पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की है। मांग पूरी न होने पर संगठन विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है। अध्यक्ष संजय सक्सेना अजीत के नेतृत्व प्रदर्शन किया गया। विरोध करने वालों में अविवक्ता विष्णु वर्मा, नईम खां, विकास सागर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक