पीलीभीत : करंट लगने से हुई थी युवक की मौत-जेई विद्युत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। न्यूरिया में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। घटना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम उलैहतापुर गांव की है। गांव के ठाकुर लाल का 22 वर्षीय पुत्र विजय कुमार मजदूरी करता था। वह बिजली का काम भी जानता था। शनिवार देर शाम विजय खाना खाकर मोबाइल चार्जिंग पर लगाया और टहलने की बात कहकर घर से निकल गया। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार वाले चिंतित हो गए। उसकी तलाश शुरू कर दी गई।

मगर कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन रविवार सुबह दोबारा परिवार के लोग एकत्र हुए और उसकी तलाश को निकल गए। इस बीच उसका शव गांव के बाहर की तरफ एक पेट्रोल पंप के बाहर बिजली के पोल के पास पड़ा मिला। पहले बताया गया कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और रिपोर्ट के आधार पर छानबीन में जुट गई।

विद्युत जेई ने कहा- विजय की मौत इस पोल से करंट आने से नहीं हुई

उधर, परिवार ने पेट्रोल पंप के संचालक व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। न्यूरिया पुलिस ने मृतक विजय कुमार के पिता की तहरीर के आधार पर पेट्रोल पम्प स्वामी भाजपा नेता अशोक राजा सेल्समेन कीरत व चौकीदार राजाराम के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज किया था। अब मामले में नया मोड़ आ गया है। जेई विद्युत उमेश कुमार न्यूरिया ने घटनास्थल का दौरा कर जांच पड़ताल की तो उन्होंने बताया कि इस पोल से नीचे करंट नहीं आया, अगर इस पोल से करंट लगने से मौत होती तो पोल के नीचे आस पास घांस जल जाती और शव पूर्ण रूप जल जाता। जेई के बयान ने पुलिस का सरदर्द बढ़ा दिया है, मेडिकल रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टी हुई है। पुलिस रहस्य में उलझी हैं कि मृतक को करंट कहां लगा और किस जगह मौत हुई है।

बयान- उदयवीर सिंह थानाध्यक्ष

पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मौत का खुलासा कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें