
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर नगर से रेलवे संचालन की समस्या को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने निरीक्षण पर पहुंचे डीआरएम को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही क्षेत्रीय समस्या से अवगत भी करवाया है। पिछले साढे़ पांच साल से पीलीभीत से मैलानी रेलवे स्टेशन के बीच अमन परिवर्तन का कार्य होने के कारण ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद है। ऐसे में पूरनपुर का मार्केट चौपट हो गया है। व्यापारी लंबे आश्रय से ट्रेन के संचालन की मांग करते चले आ रहे हैं, लेकिन रेलवे के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते समाज के सभी वर्ग परेशान है।
ट्रेन संचालन की मांग से कराया अवगत
सामान्य और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। जल्द से जल्द रेल संचालन प्रारंभ ना हो पाने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से नितिन वर्मा, हरिगोविंद वाजपेई, गौरव जयसवाल, सभासद, सुशील कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार वर्मा, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी लाडले, मोहम्मद शरीफ सहित सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।