फतेहपुर तहसील में तैनात महिला कर्मचारी के संग हुआ ये कांंड, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । कोतवाली पुलिस की निष्क्रिय कार्यशैली व क्षेत्र में सन्चालित होने वाले जुआ शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के बेखौफ संचालन के कारण क्षेत्र में युवा अपराधियो की संख्या में न सिर्फ तेजी से इजाफा हो रहा है बल्कि नगर व क्षेत्र में इन बेखौफ युवा अपराधियो द्वारा अंजाम दी जाने वाली चोरी, छिनैती व टप्पेबाजी की वारदातें तो बिल्कुल आम बात हो गई हैं। जिसकी मुख्य इन अपराधियो की खोजबीन कर उन्हें पुलिसिया सबक सिखाने की बजाय केवल मामले को अज्ञात में दर्जकर अपने कर्तब्यों की इति श्री कर लेना है। कोतवाली खागा व नगर क्षेत्र के किशनपुर रोड स्थित कमला बालिका इण्टर कालेज के पास तहसील कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी से अज्ञात बाइक सवार लुटेरे पर्स लूटकर फरार हो गये।

पुलिस ने बताया टप्पेबाजी, अज्ञात में मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार नगर के विजय नगर मोहल्ला निवासिनी सुधा देवी पत्नी अरविंद सिंह जो कि तहसील कार्यालय में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात हैं। रोज की तरह सुबह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकली थीं। जैसे ही महिला नगर के किशनपुर रोड स्थित कमला बालिका इंटर कालेज के पास पहुंची पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार नकाबपोश बदमाश महिला का पर्स छीनकर फरार हो गये। बतौर भुक्तभोगनी महिला जिंसमे उसके कीमती सोने चांदी के आभूषण, नगदी व मोबाइल समेत अन्य जरूरी कागजात थे। भुक्तभोगनी महिला कर्मचारी ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशो के बावत साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस के हाथ ऐसे कोई अहम सुराग नहीं लगे जिससे पुलिस बदमाशों तक आसानी से पहुंच सके।

पुलिस ने भुक्तभोगनी महिला कर्मचारी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व बदमाशो की सुरागरशी में जुटने का दावा किया है। हालांकि अपराध नियंत्रण में फेल कोतवाली पुलिस ने सरेआम दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग द्वारा अंजाम दी गई छिनैती की घटना को पूरी तरह फर्जी व मनगढ़ंत बताते हुए महज टप्पेबाजी करार दिया है।

मामले के बावत कोतवाली प्रभारी तेज प्रताप ने कहा कि मामला छिनैती का नहीं बल्कि टप्पेबाजी का है। महिला की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व फरार टप्पेबाजों की सुरागरशी व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें