Pak vs Ned : नीदरलैंड को मिला 287 रन ऑफर, रिजवान-शकील ने बनाए 68-68 रन

हैदराबाद । पाकिस्तान ने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड को जीत के लिए 287 रन का टारगेट दिया है। टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई।

टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, दोनों ने 68-68 रन बनाए। फिर मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 7वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर 250 के पार पहुंचाया। नीदरलैंड की ओर से बास डे लीडे ने चार विकेट झटके, जबकि कॉलिन एकरमैन को दो विकेट मिले। आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन और लॉगान वान बीक ने एक-एक विकेट लिया।

नवाज-शादाब की 50+ पार्टनरशिप

शकील का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान टीम के अगले दो विकेट भी तेजी से गिर गए। इसके बाद नवाज-शादाब की जोड़ी ने 7वें विकेट के लिए 70 गेंदों में 64 रन जोड़े। साझेदारी में नवाज ने 30 रन और शादाब ने 32 रन का योगदान दिया। इस साझेदारी को बास डे लीडे ने रिजवान को बोल्ड कर तोड़ा।

रिजवान की 13वीं फिफ्टी

​मोहम्मद रिजवान ने वनडे करियर की 13वीं फिफ्टी जमाई। रिजवान ने 75 बॉल में 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। उन्हे बास डे लीडे ने बोल्ड किया।

सऊद शकील की दूसरी फिफ्टी

सऊद शकील ने वर्ल्ड कप डेब्यू में फिफ्टी जमाई। शकील ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 52 बॉल पर 68 रन बनाए। यह उनकी वनडे में दूसरी फिफ्टी थी।

रिजवान-शकील की 100 पार्टनरशिप

पावरप्ले के अंदर 3 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तानी टीम को रिजवान-शकील की जोड़ी ने संभाला। दोनों ने 114 बॉल पर 120 रन की पार्टनरशिप की। टीम ने 38 रन पर तीसरा विकेट गंवाया।

पावरप्ले- पाकिस्तान की खराब शुरुआत

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 43 रन पर टॉप-3 विकेट गंवा दिए। ओपनर फखर जमान 12, कप्तान बाबर आजम 5 और ओपनर इमाम-उल-हक 15 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट​​​​​​

​पहला: फखर जमान- 12 रन: चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर लॉगान वान बीक अपनी ही गेंद पर कैच किया। बीक ने गेंद पर उंगलियां घुमाई, जिसकी वजह से बॉल बल्ले पर सही ढंग से नहीं आई और सीधे बॉलर के हाथों में जा गिरी।

दूसरा: बाबर आजम- 5 रन: नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन ने साकिब जुल्फिकार को हाथों कैच कराया। लेंथ बॉल पर बाबर पुल करना चाहते थे, लेकिन रूम नहीं बना पाए और साकिब को शॉर्ट मिड-विकेट पर कैच थमा बैठे।

तीसरा: इमाम उल हक- 15 रन: दसवें ओवर की पहली गेंद पर वान मीकरन ने आर्यन दत्त ने कैच किया। शॉर्ट गेंद पर पुल करने की कोशिश में डीप फाइन लैग पर कैच आउट हो गए।

चौथा: सऊद शकील- 68 रन: 29वें ओवर की पहली गेंद पर आर्यन दत्त ने जुल्फिकार के हाथों कैच कराया। फुल लेंथ बॉल को शकील स्वीप मारना चाहते थे,लेकिन बॉल ऊपर गई और जुल्फिकार ने कैच किया।

पांचवा: मोहम्मद रिजवान-68 रन: 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर बास जे लीडे ने बोल्ड किया। रिजवान डिफेंड करना चाहते थे लेकिन बैट और पैड के बीच से निकल गई।

छठा: इफ्तिखार अहमद- 9 रन: 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर डे लीडे ने एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया। शॉर्ट लेंथ बॉल को ज्यादा उछाल मिला और बॉल ऐज लगकर केटकीपर के पास चली गई।

सातवां: शादाब खान- 32 रन: 44वें ओवर की चौथी गेंद पर बास डे लीडे ने बोल्ड कर दिया। फुल लेंथ बॉल को शादाब ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद स्टंप्स में घुस गई।

आठवां: हसन अली- 0 रन: 44वें ओवर की पांचवी गेंद पर बास डे लीडे ने LBW किया। हसन अली ने रिव्यू लिया लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते आउट दिया गया।

नौवां: मोहम्मद नवाज- 39 रन: 47वें ओवर की पहली गेंद पर ओ’डाउड ने रनआउट किया। ओ’डाउड की डायरेक्ट हिट के कारण नवाज को पेवेलियन लौटना पड़ा।

दसवां: हारिस रऊफ – 16 रन: 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर एकरमैन ने वाइड लाइन बॉल डाली, जिसे रऊफ आगे निकल कर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल रीच से दूर थी। ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए विकेटकीपर एडवर्ड्स ने स्टंप कर दिया।

शाहीन अफरीदी और हसन अली की वापसी

पाकिस्तानी टीम में हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हो गई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), ​​​​​​फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली।

नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ`डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, साकिब जुल्फिकार, लॉगान वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, पॉल वान मीकरन और आर्यन दत्त।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें