दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। अन्नदाता किसान यूनियन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्टी आरएमओ व मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा है।
शुक्रवार को अन्नदाता किसान यूनियन के पदाधिकारी ने पूरनपुर में डिप्टी आरएमओ विजय कुमार शुक्ला व मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला को ज्ञापन देकर बताया कि मण्डी के मुख्य मार्ग, धर्मकाटा, मण्डी के अन्दर मुख्य सड़कों एवं धान क्रय केन्द्रों के पास कैमरे लगवाये जाये व पुराने कैमरों की मरम्मत की जायें।
धान सफाई करने वाली मशीन को चलाने एवं रात्रि में लाइट के लिए नये जनरेटर की व्यवस्था कराई जायें। रात्रि में रूकने वाले किसानों को लिए किसान विश्राम गृह ठीक कराया जाये। विश्राम गृह का संज्ञान लेकर निर्माण कार्य शुरू कराया जायें। जिससे भविष्य में होने वाली घटना से बचा जा सकें। किसानों ने फसल आवक बेचकर मण्डी से बाहर जाने को दूसरे मार्ग को खोला जाये। जिससे की मण्डी में एक जगह पर भीड़ इकट्ठा न हो सके और अनाज मण्डी व फल मण्डी में छोटे-बड़े वाहनों का आसानी से आदान-प्रदान हो सके।
वहीं द्वितीय धर्मकांटे से वजन कर मण्डी से बाहर किये जाये व कैमरे की भी व्यवस्था धर्मकांटे पर की जायें। मण्डी समिति में लगाये गये आर०ओ० जोकि अब खराब पड़े है। जिसका संज्ञान लेकर नये आर०ओ० लगवाये जाये व खराब पड़े हैण्डपम्पों को रिबोर कराने की मांग शामिल है। इस दौरान अन्नदाता किसान यूनियन प्रदेश महामंत्री बलजिंदर सिंह, जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सुखमन दीप सिंह, देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।