पीलीभीत : दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बीसलपुर-पीलीभीत। कल दो बाइको की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी। हादसे में 3 लोग घायल हुए थे, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही थी। उसी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलैंदा गौटियां निवासी स्वर्गीय हरनाम वर्मा का 20 वर्षीय पुत्र आकाश वर्मा कल दोपहर लगभग 1 बजे बाइक से गांव के ही एक बच्चे के कुत्ते काटने का टीका लगवाने बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था। वह टीका लगवा कर अपने किसी कार्य से 12 पत्थर चौराहे पर गया था वह बाइक द्वारा वापस आ रहा था। बीसलपुर पीलीभीत रोड पर स्थित पटेल नगर पुलिया के आगे उसकी बाइक टकरा गई।

कल शाम आकाश वर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना परिवार वालों को लगते ही घर में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट