दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फ़तेहपुर । विगत तीन दिन पूर्व देर शाम घर से दूध लेने जा रहे रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की सरेराह गोली मारकर की गई नृसंश हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्या की साजिश रचने वाले मृतक के पुत्र समेत हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले उसके दो दोस्तों को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया है। म्रतक के पुत्र ने ही ताऊ की हत्या के आरोप में सजा से बचने के लिए अपने म्रतक ताऊ के पुत्र को फंसाने के लिए दोस्तो के साथ मिलकर पिता की गोली मारकर हत्या कराई थी।
बता दें कि सदर कोतवाली व आबू नगर चौकी क्षेत्र के ककरहा मोहल्ला निवासी रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हरिओम गुप्ता की अज्ञात हमलवारों ने दूध लेकर वापस घर लौटते समय उसके घर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोली मार सरेराह नृसंश हत्या कर दिया था। हत्यारे मौके से फरार हो गये थे। सरेराह हुई हत्या की वारदात से मोहल्ले समेत पूरे नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। म्रतक के हिस्ट्रीशीटर पुत्र दिलीप गुप्ता ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में अपने चचेरे भाई म्रतक ताऊ के लड़के ज्ञानेंद्र गुप्ता समेत दो अज्ञात लोगों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने म्रतक के पुत्र की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर उसके चचेरे भाई हत्यारोपित ज्ञानेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ ऐसे कोई साक्ष्य नहीं लगे जिससे उस पर म्रतक की हत्या के आरोप सिद्ध हों। वहीं घटना की खबर पाकर एसपी उदय शंकर सिंह व एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने सीओ सिटी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल जायजा लेते हुए मुहल्लेवाशियो समेत म्रतक के वादी पुत्र से भी अलग अलग पूछताछ की थी।
पूछताछ के दौरान पुलिस को म्रतक के वादी पुत्र द्वारा की गई बयानबाजी में कुछ शक हुआ। एसपी श्री सिंह ने घटना के खुलासे में तीन टीम लगाई थी जिसमे एसओजी द्वितीय टीम भी शामिल थी। पुलिस टीम ने घटना की जांच शुरू की तो पता चला कि म्रतक का वादी पुत्र दिलीप, म्रतक के बड़े भाई ( ज्ञानेंद्र के पिता ) की हत्या के आरोप में जेल गया था और कुछ माह पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ है।
पुलिस टीम ने जब शक के बिना पर म्रतक के वादी पुत्र दीपू उर्फ दिलीप गुप्ता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया जिसने ताऊ की हत्या के आरोप में सजा से बचने के लिए ताऊ के वादी पुत्र ज्ञानेंद्र को पिता की हत्या के आरोप में फंसाए जाने के लिए दोस्तो आरोपित कल्लू पाल उर्फ कपिल पुत्र स्व० कमलचन्द्र व अनुज कुमार पुत्र छत्रपाल निवासी मुहल्ला ककरहा के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रचने व आरोपित दोनों दोस्तो द्वारा पिता की गोली मरवाकर हत्या कराये जाने की बात स्वीकारी जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसके दोनों हत्यारोपित साथियों कल्लू उर्फ कपिल व अनुज को उनके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने आलाकत्ल एक देशी तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस, तीन अदद मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक सन्तोष सिंह, अनीश शुक्ला, धनन्जय सिंह व उनके हमराहियों समेत एसओजी द्वितीय टीम प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी व उनके हमराहियों ने सराहनीय भूमिका अदा की।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X