दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। सोमवार को खेत में मृत मिले ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच गई है। मामले का मंगलवार को खुलासा किया जा सकता है। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव उगनपुर में ग्रामीण नंदलाल 27 पुत्र हीरालाल की हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया था। मृतक ग्रामीण नंदलाल की पत्नी प्रीति के अनुसार ग्रामीण देर शाम खाना खाने के बाद घर से निकाल कर गया तो फिर वापस नहीं लौटा। रात में नंदलाल की तलाश की गई, लेकिन परिजनों को कामयाबी नहीं मिली। सोमवार की सुबह नंदलाल का मृत शरीर घर के पीछे खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण की मौत के बाद कोहराम मच गया और आनंद-खनन में पुलिस को सूचना दी गई थी।
ग्रामीण के हत्यारे तक पहुंच गई गजरौला पुलिस
हत्या के बाद थाना अध्यक्ष रूपा बिष्ट ने पुलिस फोर्स के साथ मौका मुआयना किया था। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव और सीओ सिटी अंशु जैन ने भी मौके पर पहुंचकर हत्या के खुलासे को निर्देशित किया था। मृतक ग्रामीण नंदलाल की पत्नी प्रीति की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ की गई।
हत्या के मामले में मृतक के कुछ करीबी लोगों को भी पुलिस ने उठाकर जांच पड़ताल शुरू की तो मामले की परतें खुलने लगी। फिलहाल पुलिस हत्यारे तक पहुंचाने का दावा कर रही है और मंगलवार को केस का खुलासा हो सकता है। थानाध्यक्ष रूपा बिष्ट ने बताया कि पुलिस शीघ्र केस का खुलासा करेगी, मामले में सभी पहलुओं पर जांच हो रही है।