पीलीभीत : फॉर्म में तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में फैली दहशत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक फॉर्म पर तेंदुए की चहल कदमी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। मझोला क्षेत्र के ग्राम गिद्धौर के फुल्लिईया फॉर्म के समीप किसान अजीत पाल सिंह के फॉर्म, दहा ढाकी उत्तराखंड जाने वाली सड़क के किनारे रात तेंदुआ दिखाई देने से राहगीरों की सांसे थम गई। उत्तराखंड किसान आयोग के सदस्य कागज सिंह ने बताया कि शाम 7ः00 बजे के आसपास घर को जाते समय अचानक तेंदुआ मार्ग पर आ गया जिसे देखकर अचानक गाड़ी रोकने की कोशिश की गई। इतने में तेंदुआ रोड को क्रॉस करते हुए अजीत पाल के खेत की ओर बढ़ गया।

बता दे कि गांव गिद्धौर की ओर गन्ने के खेत में घुसे तेंदुए की क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। कागज सिंह गिल ने वन विभाग को क्षेत्र में तेंदुआ होने की सूचना दे दी है। वन्य जीव प्रभारी सोनी सिंह एवं टाइगर ट्रैक्टर ट्रैक्टर चेतन कुमार ने मौके पर जाकर पघ मार्क ट्रेस किये और बताया कि क्षेत्र में नर तेंदुए की चहलकदमी कदमी दिखाई दी। वन्य जीव प्रभारी सोनी सिंह टाइगर ट्रैक्टर चेतन कुमार ने ग्रामीणों और राहगीरों को जागरुक करते हुए रात में सावधानी बरतने को भी कहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें