दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में खेतों पर घास काटने गई महिलाओं को खेत में अजगर सांप दिख जाने से हड़कम्प मच गया। महिलाओं ने आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों को सूचना दी। अजगर को देखने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा है।
खेत में अजगर आने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चला कर पकड़ लिया।
करीब 15 फिट से लम्बे अजगर को टीम ने रेस्क्यू किया। तहसील क्षेत्र के गांव रामपुर कपूरपुर में रविवार को समय करीब 11ः00 बजे गांव की ही महिलाएं खेतों पर घास काटने गई हुई थी। इसी बीच खेत में अजगर सांप देखा गया, महिलाओं ने खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों को सूचना दे दी, सूचना के बाद ग्रामीण की सैकड़ो की संख्या में अजगर को देखने पहुंच गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए अजगर को पकड़ लिया। सामाजिक वानिकी की टीम में सोनपाल व राधे श्याम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अजगर को पकड़ा।