[ फ़ाइल फ़ोटो ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पूरनपुर, पीलीभीत। बृहस्पतिवार देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए थे, मृत युवकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भीषण सड़क हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरनपुर-कलीनगर मार्ग देर रात मेला देखने जा रहे माधोटांडा टांडा थाना क्षेत्र के गांव लोहरपुरी फुलहर निवासी युवक भगवान स्वरूप, पवन, सत्यपाल घर से मेला देखने के लिए कलीनगर जा रहे थे। रास्ते में कलीनगर मार्ग पर पारस पैलेस के पास कलीनगर निवासी प्रदीप कुमार भी मेला देखने के लिए आ रहा था। लेकिन आमने-सामने बाइक की भिड़ंत में बाइक चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से एंबुलेंस 108 की मदद से पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया, प्रदीप कुमार पुत्र रामपाल 25 वर्षीय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर परिजन भी पहुंच गए। घायल पवन पुत्र नन्हेंलाल 16 वर्षीय व सतपाल पुत्र भगवान दास उम्र 21 वर्षीय, भगवान स्वरूप पुत्र भीमसेन उम्र 25 वर्ष की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भगवान स्वरूप व पवन ने दम तोड़। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद युवकों के गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के दौरान अमरजीत नामक युवक भी रास्ते से गुजर रहा था, रोड पड़ी मोटरसाइकिल में उसकी भी टक्कर लग गई थी, वह भी घायल हो गया है।
बयान- अचल कुमार थानाध्यक्ष माधोटांडा
दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, दो युवक घायल हुए है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X