[ प्रतीकात्मक चित्र ]
- छापेमारी से खनन माफियाओं में मची खलबली
- पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन का धंधा तेजी से चल रहा
- मौके से रेत भरी ट्रैक्टर ट्राली बरामद
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पूरनपुर-पीलीभीत। नहर से रेत के अवैध खनन की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम का माफियाओं ने घेर लिया। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीम ने रेत भरी एक ट्राली को पकड़ लिया। राजस्व प्रशासन की ओर से मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन का धंधा तेजी से चल रहा है। खनन माफिया पुलिस से सांठगांठ के बाद रात के अंधेरे में बेखौफ होकर मिट्टी व नहर से रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। गुरुवार रात राजस्व विभाग की टीम को सूचना मिली कि सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र से निकली खीरी ब्रांच नहर से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित, राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
राजस्व विभाग की टीम को देखकर खनन माफियाओं में खलबली मच गई। नहर से रेत का अवैध खनन करने में जुटे खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गए। टीम ने एक ट्रैक्टर ट्राली को मौके से पकड़ लिया। कुछ ही देर में खनन माफियाओं ने राजस्व विभाग की टीम का घेराव कर ट्राली को छुड़ाने का प्रयास किया। मामले की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीम ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को सुल्तानपुर चौकी पर लाने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। राजस्व प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है।
बयान- ऋषि कांत दीक्षित, नायब तहसीलदार।
नहर से रेत के अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई। मौके से रेत भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सुल्तानपुर चौकी पुलिस के सुपुर्द किया है। कार्रवाई के लिए मामले की रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेजी ला रही है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X