दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पूरनपुर,पीलीभीत। लाखों की लागत से कराये जा रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए प्रधान व ठेकेदार सरकारी धन का बंदर-बांट करने की जुगत में हैं। मानकों को दरकिनार कर नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र के गांव चांटफिरोजपुर में पानी के निकासी के लिए लाखों रुपयों को खर्च कर मनरेगा से कराये जा रहे नाला निर्माण में प्रधान व ठेकेदार के मिलीभगत से बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग कर नाला निर्माण कार्य को किया रहा है। गुणवत्ता विहीन पीला ईंट लगाई जा रही हैं। नाला निर्माण कार्य के लिए लाखों रुपए का बजट प्रधान व ठेकेदार ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि नाला निर्माण में घटिया तरीके से पीला ईंट व घटिया किस्म का सीमेंट और रेत का अधिक प्रयोग किया जा रहा है।
जिससे आने वाले कुछ ही दिनों में लाखों की लागत से बनाए जा रहा नाला बेकार हो जाएगा। भ्रष्टाचार करने वाले मनमानी पर लगातार हावी है। प्रधान व ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग कर नाला निर्माण कार्य को पूरा कर देंगे ,लेकिन आने वाले दिनों में ग्रामीणों को फिर उसी समस्या सामना करना पड़ेगा। प्रधान व ठेकेदार मनरेगा की धनराशि को गलत तरीके से दुरुपयोग कर अपनी जेबों को गर्म कर लेंगे। लेकिन गांव में फैली गंदगी को व बह रहे गंदे पानी से निजात पाने के लिए मनरेगा के नाला निर्माण कार्य के लिए धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान व ठेकेदार मनरेगा के रूपयों को बंदर-बांट करने पर हावी हुए पड़े हैं। यह मामला कोई पहला नहीं है पूरनपुर विकासखंड की पंचायतें भ्रष्टाचार के मामले में आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन यह कार्य जिम्मेदारों की सह पर किया जाता है। अगर जिम्मेदारों का डर हो तो मनरेगा या ग्राम निधि की धनराशि को प्रधान व ठेकेदार सही तरह से इस्तेमाल करेंगे।
बयान- अरुण कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर
नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है तो जांच कराई जाएगी और जांच के आधार पर कार्रवाई करेंगे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X