[ बाग कटान के दौरान ]
- विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप
- आम के बाग में अवैध रूप से प्लाटिंग भी, अब हरे पेड़ों पर चला आरा
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिलसंडा, पीलीभीत। हरियाली का दिनदहाड़े सफाया कराया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते लकड़ी ठेकेदारों ने मात्र दस पेड़ों की परमीशन पर दो एकड़ में खड़े आम के हरे बाग को काट लिया।
बिलसंडा में हरे-भरे पेड़ो को काटकर लकड़ी को ठिकाने लगाने का काम जारी है। हरियाली का सफाया कराने में कोई और नहीं बल्कि विभागीय अधिकारियों की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है। जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने बैठे हैं। अवैध कॉलोनाइजर के आगे स्थानीय प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारी भी नतमस्तक दिखाई दे रहे है।
बिलसंडा में गांव मार रोड पर नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने एक बड़े हरे-भरे आम के बाग पर दिनदहाड़े आरा चलाया गया है, स्थानीय लोगों की मानें तो विगत वर्ष बाग में आम की अच्छी फसल आई थी। लकड़ी माफियाओं ने पेड़ों को रोग ग्रस्त दिखाकर विभागीय अधिकारियों के इशारे पर दो एकड़ के बाग का सफाया किया है। इसके अलावा माफियाओं ने पहले बाग में अवैध रूप से प्लाटिंग शुरू की और बाद पूरे बाग में खड़े हरे आम के पेड़ों को काट कर ठिकाने लगा दिया।
रविवार को मार रोड पर खुलेआम आम के बाग में आरा चलता दिखाई दिया, लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वारयल वीडियो में हरियाली के कातिल खुलेआम आम के हरे पेड़ों पर आरा चलाकर हरियाली को सफाया करने में लगे हुए है। अवैध रुप से हो रहे बाग के कटान की शिकायतें अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों के पास भी पहुँची है। उसके बाद जिम्मेदार अफसर जाँच की बात कह रहे है।
बयान- संजीव कुमार डीएफओ, सामाजिक वानिकी पीलीभीत
आम के दस पेड़ों की परमीशन दी गई थी, अधिक पेड़ काटने की जानकारी नहीं है। कुछ पेड़ों के कटान की छूट भी है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
बयान- सतीश कुमार शुक्ल, सीओ बीसलपुर
बाग कटान के मामले में रेंज अधिकारी से बात करके जांच कराई जायेगी, अगर अवैध कटान हुआ है तो कार्रवाई की जायेगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X