दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। आधुनिक और सभ्य समाजा में विज्ञान कहां से कहां पहुंच गया है। आज भी लोग अंधविश्वास पर आसानी से यकीन कर लेते है। एक ऐसा ही मामला सामने जिसमें एक युवती ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने इसके मानसिक बीमारी और भूत-प्रेम का मामला बताया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चौबेपर क्षेत्र के गढेवा गांव निवासी आरिफ मोहम्मद की 22 वर्षीय बहन रवैया ने अपने ही घर के कमरे में पंखे में दुपटटे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह का समय था। जब रवैया की काफी देर तक आवाज नही आई तो भाई आरिफ उसके कमरे में पहुंचा, जहां उसने अपनी बहन रवैया को फांसी के फंदे से झूलता पाया। कुछ ही देख में परिजन भी आ पहुंचे और देखते ही चीख-पुकार मच गयी।
शोर सुन आप-पडोस के लोग भी एकत्र हो गये। रवैया के शव को परिजनों द्वारा फंसे से नीचे उतारा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कस्टिडी में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की गयी। वहीं, मृतका के भाई आरिफ का कहना, कि उसकी बहन की मानसिक हालत ठीक नही रहती थी और हाईस्कूल तक पढाई करने के लिए उसकी पढाई भी बंद हो गयी थी।
उस पर किसी रूह की छाया थी, जिससे कई बाद उसकी झाड-फूंक भी कराई गयी। उसने कहा कि बीमारी या प्रेत आत्मा के साऐ से तंग आकर उसने आत्म हत्या कर ली।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X