दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। मंगलवार को तहसील परिसर में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन साधू-संतो ने एसडीएम को सौंपा है।
पूरनपुर तहसील परिसर में मंगलवार साधू-संतो ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि धनाराघाट पर रमनगरिया मेला लगता हैं। मेले में तीन जनपदों से हजारों साधू-संत पहुंचते है। यह मेला एक माह तक चलता है और प्रशासन द्वारा मेले में श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, शौचालय और सफाई कर्मचारीयों की व्यवस्था नहीं की जाती है। क्षेत्र में बाघ जंगल से निकलकर बाहर घूम रहे है
जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जान का खतरा है। इसको देखते हुए साधू-संतो ने ज्ञापन सौंपकर मेले में बिजली, पानी, शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है। इस दौरान महंत मंगलदास, महंत सियाराम, स्वरूप ब्रह्मचारी, महंत रामदास बाबा, महंत कधंई दास सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X